Lucknow: गुरुवार को लखनऊ में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न तो हिंदू सुरक्षित हैं और न ही मुसलमान। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को लेकर जो बयान दिए जा रहे हैं, वे हकीकत से कोसों दूर हैं।
“त्योहार नहीं मना पा रहे मुसलमान”:-
सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा कि यह कहना गलत होगा कि प्रदेश में हिंदू और मुसलमान दोनों सुरक्षित हैं। सच्चाई यह है कि जब से यूपी में बीजेपी सरकार आई है, तब से न हिंदू सुरक्षित हैं और न मुसलमान। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में मुसलमान अपने त्योहार भी ठीक से नहीं मना पा रहे।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप:-
उन्होंने सवाल किया कि आठ सालों में सरकार ने किसानों के लिए क्या किया? गन्ना किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, बेरोजगारों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं, महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर जवाब नहीं दे रही है, बल्कि सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को ही उछाल रही है।
“मुसलमानों के लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन”:-
सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अल्पसंख्यक विरोधी है। उन्होंने दावा किया कि 2017 के बाद से यूपी में मुसलमानों के लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है, और इस पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों तक ने सवाल उठाए हैं।