Apple Users: अगर आप iPhone, iPad, Mac, Apple TV या Apple Vision Pro जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की संस्था CERT-In (भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) ने Apple यूज़र्स के लिए एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
CERT-In की रिपोर्ट में बताया गया है कि, Apple के कई डिवाइसेज़ और सॉफ्टवेयर में गंभीर सुरक्षा कमियाँ पाई गई हैं। इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी आपके डिवाइस में घुसपैठ कर सकते हैं, आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं और आपके सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं। यह चेतावनी खासकर उन यूज़र्स के लिए है जो Apple के पुराने वर्ज़न का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हो सकता है बड़ा नुकसान:
अगर आपका डिवाइस काफी पुराना है तो हैकर्स आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल ले सकते हैं, फाइनेंशियल या पर्सनल डेटा चुरा सकते हैं, या डिवाइस को पूरी तरह क्रैश भी कर सकते हैं। इस तरह की समस्या से बचने के लिए CERT-In ने सभी यूज़र्स को सलाह दी है कि वे अपने Apple डिवाइस को तुरंत अपडेट करें। Apple ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए सुरक्षा अपडेट (security patch) भी जारी कर दिए हैं।