Jaatmovie: बॉलीवुड के एक्शन हीरो और 90 के दशक के सबसे बड़े ‘मास स्टार’ सनी देओल ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार वापसी कर ली है। उनकी नई फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन ही जबरदस्त ओपनिंग कर तहलका मचा दिया है। देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है और फैंस का जोश देखते ही बन रहा है।
पहले दिन की कमाई ने चौंकाया
सूत्रों के अनुसार, ‘जाट’ ने पहले दिन करीब ₹18-20 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो किसी सोलो हीरो वाली फिल्म के लिए काफी मजबूत शुरुआत मानी जा रही है। यह फिल्म खासकर नॉर्थ इंडिया के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘जाट’ एक देसी बैकग्राउंड में रची गई एक्शन-ड्रामा है, जिसमें सनी देओल अपने पुराने अंदाज़ में डायलॉगबाज़ी और दमदार एक्शन करते नजर आते हैं। उनका किरदार एक ईमानदार लेकिन गुस्सैल किसान का है, जो अपने गांव और परिवार के लिए सिस्टम से भिड़ जाता है। फिल्म में देशभक्ति और पारिवारिक मूल्यों का तड़का भी है।
फैंस में जबरदस्त उत्साह
सोशल मीडिया पर #JattStorm और #SunnyDeol ट्रेंड कर रहे हैं। थिएटर्स के बाहर फैंस ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ फिल्म का स्वागत किया। कहीं-कहीं तो सनी देओल के कटआउट पर दूध चढ़ाने जैसे नजारे भी देखे गए।