UP NEWS: गौरीगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक विवादास्पद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की है कि रामजी लाल सुमन को पार्टी से निष्कासित किया जाए। यह मांग रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के बारे में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के बाद उठी है, जिसे राकेश प्रताप सिंह ने महापुरुषों का अपमान बताया है।
राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इस प्रकार के बयान नहीं देने चाहिए। उन्होंने रामजी लाल सुमन से तत्काल माफी मांगने की भी अपील की है। यदि माफी नहीं मांगी जाती, तो उन्होंने अखिलेश यादव से सुमन को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। इस विवाद के बीच, रामजी लाल सुमन ने दावा किया है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसरों की मदद ली है। उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि करणी सेना को तो कार्यक्रम की अनुमति मिल गई, लेकिन समाजवादी कार्यकर्ताओं को मार्च करने की इजाज़त नहीं दी गई।
इस मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, रामजी लाल सुमन ने बताया कि अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आएंगे और उन्होंने हर स्थिति में उनके साथ होने की बात कही है।