Lalji Tandon Jayanti: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हजरतगंज स्थित लालजी टंडन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लालजी टंडन को ‘भारत माता का सच्चा सपूत’ बताते हुए उनकी सादगी, जनसेवा और संगठन निर्माण में दी गई उनकी भूमिका को याद किया।
पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय लालजी टंडन, 'बाबू जी' की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धेय बाबू जी, भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने राजनीति में लगभग 7 दशक तक अपनी एक मजबूत पहचान बनायी।
'बाबू जी' की स्मृतियों को नमन! pic.twitter.com/clSV8KtgZI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 12, 2025
सीएम योगी ने कहा,”लालजी टंडन जी ने हमेशा जनता और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा निभाई। वे अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जी के समय के मजबूत स्तंभ रहे। उन्होंने मध्य प्रदेश और बिहार के राज्यपाल रहते हुए भी ‘राजभवन जनता के द्वार’ जैसे अभियान से व्यवस्था को जनता के करीब लाने का काम किया।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि टंडन जी ने लखनऊ की जनता से विशेष स्नेह और जुड़ाव रखा। “मैं टंडन परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पार्टी और लखनऊ की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी है।” इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ भाजपा नेता, पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक भी उपस्थित रहे।
योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर राणा सांगा की जयंती पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,”देशभक्ति और बलिदान के प्रतीक राणा सांगा की वीर गाथा भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उनकी वीरता सदियों तक भारत भूमि को स्वाभिमान से सींचती रहेगी।”