Crime: अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। वारदात की जानकारी फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शहर कोतवाली के अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी की है, जहां मूल रूप से असम के बरपेटा जिले के खुदरो फलादी गांव निवासी शाहजान खंडकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी घरेलू विवाद के चलते शाहजान का अपनी पत्नी नेशिया बेगम से झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर उसने पहले पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी, और फिर अपने पांच साल के बेटे का गला घोंट कर उसकी भी जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मधुबन सिंह और नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *