Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है। तेज़ हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि के चलते जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेतों में खड़ी पकी फसलें तेज़ बारिश और ओलों के कारण तबाह हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में तेज हवाओं और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है।

मौसम विभाग की चेतावनी:-

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में आज तेज़ बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का यह दौर कुछ और दिनों तक जारी रह सकता है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में रविवार से मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है।

कई जिलों में भारी असर:-

बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, बलिया सहित 60 से अधिक जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, इटावा, झांसी, कानपुर, रायबरेली, फतेहपुर, आजमगढ़ और गाज़ीपुर जैसे जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जहां आम जनता को गर्मी से राहत महसूस हो रही है, वहीं किसान मौसम की इस मार से बेहद परेशान हैं। ओले गिरने और तेज़ बारिश के कारण रबी सीजन की फसलें, खासकर गेहूं और सरसों, बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *