Bollywood News: बॉलीवुड के दो दमदार सितारे संजय दत्त और अजय देवगन 1 मई को अपनी-अपनी बड़ी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में टकराने वाले हैं। एक तरफ जहां संजय दत्त हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में नज़र आएंगे, वहीं दूसरी ओर अजय देवगन अपनी चर्चित फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल ‘रेड-2’ लेकर आ रहे हैं। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के बारे में विस्तार से:


🎥 ‘द भूतनी’ — संजय दत्त का डर और हंसी से भरपूर अवतार

संजय दत्त इस बार अपने फैंस के लिए हॉरर और कॉमेडी का तड़का लेकर आ रहे हैं। ‘द भूतनी’ एक गांव की रहस्यमयी कहानी है, जहां एक भूतनी का आतंक छाया हुआ है।
इस फिल्म में डर के साथ-साथ हंसी की भरपूर डोज़ भी मिलेगी। संजय दत्त का देसी अंदाज और उनके डायलॉग्स पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। ट्रेलर और गानों को भी सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।


🎬 ‘रेड-2’ — एक बार फिर ईमानदारी और देशभक्ति का जज़्बा

2018 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब उसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए ‘रेड-2’ में अजय देवगन फिर एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इस बार कहानी और भी दमदार और तेज़ रफ्तार है। ट्रेलर में अजय देवगन का सख्त और बेधड़क अंदाज देखने को मिला है। फिल्म में देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलेगा।

1 मई की बड़ी भिड़ंत — कौन होगा सुपरहिट?

1 मई को रिलीज़ हो रही इन दोनों फिल्मों की सीधी टक्कर बॉलीवुड के लिए बड़ी बात है।

  • ‘द भूतनी’ हॉरर-कॉमेडी प्रेमियों को अपनी तरफ खींचेगी।

  • वहीं ‘रेड-2’ देशभक्ति और ईमानदार अफसर की कहानी देखने वालों के लिए परफेक्ट है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फैन बेस और सोशल मीडिया ट्रेंड को देखें तो अभी अजय देवगन की ‘रेड-2’ थोड़ी आगे चल रही है। लेकिन संजय दत्त की फिल्म भी एक बड़ा सरप्राइज़ दे सकती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *