मोहनलालगंज: आज मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत मस्तीपुर में स्वास्थ्य एवं आरोग्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
जिसमें कलाकारों की टीम ने प्रभाव शाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक था “टीकाकरण” जसमे एनीमिया, सर्वाइकल कैसर, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, किचेन गार्डेन, टीकाकरण आदि विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक किया गया. बड़े हर्षोल्लास के साथ गाँव के लोगो ने हमारे कार्यक्रम में सहभागिता निभा कर खुशी जाहिर की और सिनर्जी संस्था के कार्य की सराहना की.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिलेगी 1500 करोड़ की सौगात, तीन दिन के दौरे पर रहेंगे CM योगी
इस नुक्कड़ नाटक में ग्राम प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी जी, सचिव संदीप यादव, पंचायत सहायक शांति देवी, आंगनबाड़ी पदमा देवी, सहायका सावित्री देवी व समुदाय के समस्त लोगो द्वारा इस कार्यक्रम में सहभागिता की गई। इस कार्यक्रम में सिनर्जी कम्पनी से अरविन्द कुमार, माता प्रसाद, सरिता दुबे, सरस्वती शुक्ला, मोहम्मद नावेद जी उपस्थित रहे।