UP POLITICS: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने गृहजनपद गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं। उनका इस बार का दौरा और भी खास होने वाला है क्योंकि वे 1500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात गोरखपुर और आस-पास के इलाकों को देने जा रहे हैं। आपको बता दे वह 438 करोड़ 38 लाख 7 हजार रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

तीन दिन का विशेष दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनों तक गोरखपुर में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही जनता दरबार में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे और उनका तुरंत समाधान करने का निर्देश देंगे।

इन योजनाओं की मिलेगी सौगात
इस दौरे में मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनमें शामिल हैं…

सड़क निर्माण और चौड़ीकरण परियोजनाएं

नए पेयजल आपूर्ति योजनाएं

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास

शिक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाएं

गोरखनाथ मंदिर में होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में अपने निवास गोरखनाथ मंदिर में भी विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वहां श्रद्धालुओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं भी सुनेंगे। मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि वे जनता दरबार लगाकर सीधे लोगों से संवाद करेंगे। यहां लोग अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकेंगे और कई मामलों में तुरंत कार्यवाही भी होगी।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *