UP: आगरा के बल्केश्वर स्थित भगवान नगर में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में बर्थडे स्पार्कल स्टिक (केक पर लगने वाली फुलझड़ी जैसी छड़ी) की जांच के दौरान धमाका हो गया। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए और कमरे में आग लग गई।
गौरव बंसल और उनके साथी आशीष जैन घर में ही स्पार्कल स्टिक बनाते थे। पैकिंग का काम दो युवतियाँ मेघा और चिया करती थीं। शनिवार को टेस्टिंग के दौरान अचानक विस्फोट हुआ जिससे कमरे का दरवाजा उखड़कर दूर जा गिरा और आग फैल गई। उस वक्त चिया कमरे के बाहर थी, इसलिए वह सुरक्षित रही। जबकि गौरव, आशीष और मेघा झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि आवाज़ आधा किलोमीटर तक सुनाई दी। पड़ोसी बाहर निकल आए और दूसरी मंजिल पर फंसे गौरव की पत्नी, बेटी और अन्य परिजनों को सीढ़ी के सहारे बाहर निकाला। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
26 अप्रैल को तय थी मेघा की शादी :
स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवान नगर में कई घरों में चांदी और केमिकल से जुड़ा काम बिना किसी लाइसेंस के हो रहा है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे खतरनाक कार्यों की जांच की मांग की है।