लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी लखनऊ के कॉलेजों में इस बार प्रवेश के लिए होने वाले आवेदन को लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लखनऊ के जिन कॉलेजों में जहां हर साल एक एक सीट पर प्रवेश के लिए कांटे की टक्कर होती थी, वहीं इस बार प्रवेश के आवेदन के लिए लाले पड़े हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार होने वाले प्रवेश के आवेदन को लेकर कॉलेजों की हालात कुछ सही नहीं दिख रही है। हालात ये है कि दो महीने से चल रहे प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया में कहीं 500 तो कही 1000 आवेदन ही आये हैं। लखनऊ विवि के बाद नेशनल पीजी कॉलेज, आईटी व अवध गर्ल्स जैसे बड़े कॉलेजों में प्रवेश के लिए हर साल कड़ा मुकाबला हुआ करता था। लेकिन इस बार कोरोना के चलते स्थिति काफी बदली हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण इंटर की परीक्षा न होना भी माना जा रहा है। ऐसे में कॉलेज आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: अस्पतालों में ठप हैं बच्चों का सामान्य टीकाकरण, कोरोना की तीसरी लहर का पड़ सकता है असर!
वहीं अगर कालीचरण पीजी कॉलेज की बात की जाए तो यूजी में लगभग 1000 और पीजी में 220 सीटें हैं। लेकिन अभी तक अगर प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो महज 400 आवेदन ही आए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि आवेदन 15 जून तक लिए जाएंगे। वहीं केकेसी की प्राचार्य डॉ. मीता शाह ने बताया कि पीजी में 420 और यूजी में 3540 सीटें हैं। लेकिन यूजी-पीजी में अभी तक मात्र 900 आवेदन ही आए हैं। अभी आवेदन की कोई अंतिम तारीख नहीं रखी गई है। आपको बता दें कि इस बार परिवेश में आवेदन को लेकर सबसे बड़ी भजन कोरोना संक्रमण भी एक बड़ा कारण है। वहीं इंटर की परीक्षा परिणाम की स्थिति स्पष्ट नहीं है जिसके चलते भी यह समस्या देखने को मिल रही है।https://gknewslive.com