लखनऊ। उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई मानसून का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों को आधे से अधिक मानसून पार कर चुका है। यूपी की सीमा में अगले 24 घण्टे में यानी कल रविवार (13 जून) को किसी समय मॉनसून प्रवेश करेगा। प्रदेश के वो जिले जिनकी सीमा बिहार से लगती है वे बारिश से तर-बतर हो जाएंगे। बलिया, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र तक में इसका पहला असर देखने को मिल जाएगा। इसके बाद दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो जाएगी। ताजा अध्ययन के मुताबिक, मॉनसून की चाल सामान्य है और रविवार को पूर्वांचल के कई जिलों में इसकी वजह से बारिश हो सकती है। लखनऊ तक इसे पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। इसकी इन्टेन्सिटी पर निर्भर करेगा कि पश्चिमी यूपी के जिलों में कब तक मॉनसून पहुंचता है। फिलहाल इसकी रफ्तार सामान्य दिख रही है।

यह भी पढ़ें: KGMU कोरोना टेस्टिंग किट घोटाला: नूतन ठाकुर ने की कुलपति को बर्खास्त करने की मांग

इन जिलों में आज शाम प्री-मॉनसून बारिश
लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने आज शनिवार की शाम तक कई जिलों में हवा के तेज झोंकों के साथ बारिश का अनुमान जारी किया है. ये जिले हैं – मेरठ, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, बहराइच, रायबरेली, हमीरपुर, फतेहपुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया, अम्बेडकर नगर, बसंती, सुल्तानपुर और संत कबीरनगर। हालांकि इन जिलों में होने वाली बारिश मॉनसूनी नहीं बल्कि प्री-मॉनसून बारिश कही जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *