लखनऊ: अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नोडल अधिकारियों के साथ गोवंश संरक्षण की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं पर पर्याप्त मात्रा में भूसा, पशु आहार तथा चोकर उपलब्ध होना चाहिए जिससे पशुओं के भोजन के लिए कोई दिक्कत न हो।

बरसात को देखते हुए सभी गौशालाओं पर टीन सेड लगा होना चाहिए तथा जमीन पर कीचड़ न हो इसके लिए ईंट बिछवाया जाए। सभी गौशालाओं पर सफाई कर्मचारी अच्छे से काम करें। गौशालाओं पर रखा गया भूसा बरसात में भीगे न इसके लिए बचाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं पर पशु चिकित्सक भ्रमण करते रहें। जिससे बीमार पशुओं का इलाज अच्छे से होता रहे ।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *