लखनऊ: अतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. ऐसे समय में जब बीते साल से कोरोना वायरस के घातक संक्रमण का भय छाया हुआ है, तब योग की अहमियत और भी बढ़ जाती है. योग सेहतमंद रखने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाए रखने का बेहरीन जरिया है. वही इस साल भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर योग दिवस पर सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. ऐसे में सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध के बीच आप अपनों के साथ योग आसनों का अभ्यास करके योग दिवस को खास बना सकते हैं.
Addressing the #YogaDay programme. https://t.co/tHrldDlX5c
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2021
इस ख़ास अंदाज़ में करे विश
योग धर्म नहीं एक विज्ञान है,
यह स्वस्थ जीवन का विज्ञान है,
योग कल्याण और यौवन का विज्ञान है,
यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है.
जिसने योग को अपने जीवन में अपनाया,
उसने रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया.
योग दिवस की हार्दिक बधाई
सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,
दौलत, शोहरत और मन की शांति,
दौलत और शोहरत पाना तो आसान हैं,
लेकिन मन की शांति सिर्फ योग से मिलती है.
योग दिवस की हार्दिक बधाई
योग, जीवन का वह दर्शन हैं,
जो मनुष्य को उसके आत्मा से जोड़ता हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी,
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी.
योग दिवस की शुभकामनाएं
योग संगीत की तरह है
शरीर की लय
मन की मधुरता और
आत्मा के सद्भाव मिलकर जीवन को एक सुर में पिरोते हैं
सभी को स्वस्थ विश्व योग दिवस की शुभकामनांए