लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अगस्त में विधानमंडल का मानसून सत्र बुला सकती है। योगी सरकार अपने अंतिम वर्ष में फरवरी में सत्र आहूत कर चुकी है। राज्य सरकार का इस वर्ष का पहला सत्र 18 फरवरी से चार मार्च तक चला था। सरकार अपने इस विधानमंडल सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है। विकास कार्य पूरा करने के लिए यह बजट होगा। सरकार राज्य की कई परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की तैयारी में है। इसलिए जिन परियोजनाओं में बजट की कमी हो रही होगी, उनके लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर मनकामेश्वर मठ-मंदिर में की गई देवी गंगा की पूजा
मौजूदा समय मे प्रदेश में इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी का निर्माण, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, कानपुर मेट्रो परियोजना, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जैसी परियोजनाओं को सरकार का पूरा करने का लक्ष्य है। इस सत्र में बीजेपी सरकार चुनावी वर्ष में योजनाएं तेजी से पूरा कराने में जोर देगी है। सरकार का काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, अयोध्या स्मार्ट सिटी परियोजना, श्रीराम एयरपोर्ट, गोरखपुर, रायबरेली एम्स और मेरठ स्पोर्ट विवि पर फोकस रह सकता है।https://gknewslive.com