लखनऊ। फिरोजाबाद जिले के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम को ATM में कैश डालने आए कुछ युवकों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी। ATM मशीन को ठीक करने के लिए आया था। इस दौरान मशीन ठीक करने में कुछ ज्यादा समय लग गया। जिसकी वजह से युवकों और इंजीनियर के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों ने इंजीनियर की लात घुसों से पिटाई कर डाली। पूरा मामला एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: भारत में गति पकड़ रहा घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट, अब तक 40 मामले आए
पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर राम नरेश के मुताबिक, युवकों ने मशीन को जल्दी ठीक करने को कहा। इसी बात पर इंजीनियर और पैसे डालने आये युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि युवकों ने इंजीनियर को जमकर पीट दिया। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पिटाई की यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित इंजीनियर ने टूंडला कोतवाली पहुंच कर पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने एटीएम पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। पुलिस ने पीड़ित इंजीनियर का मेडिकल जांच कराया है। टूंडला थाना प्रभारी के.डी. शर्मा का कहना है कि जिन लोगों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।https://gknewslive.com