लखनऊ। पीलीभीत की खकरा नदी में बच्चे का अधखाया शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि खकरा नदी के आस-पास स्थित गांव में लगातार हो रही मगरमच्छ के हमलों की घटनाओं से अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मेरठ से देहरादून-हरिद्वार का सफर हुआ महंगा, बढ़ी टोल टैक्स की दरें
दरअसल, न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रूरा रामनगर के रहने वाले जानकी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र डोरीलाल शनिवार शाम खकरा नदी में भैंस को नहलाने गया था। इस दौरान नदी में भैंस को नहलाते समय मगरमच्छ ने डोरीलाल पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की। जिसके बाद मजदूर का शव 2 दिन बाद रविवार को केजीएन कॉलोनी के समीप खकरा नदी में अधखाया शव देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची न्यूरिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।https://gknewslive.com