लखनऊ। यूपी के पीलीभीत से अपनी बारात लेकर उत्तराखंड जाने के लिए निकले दूल्हे और बारात को पुलिस ने बॉर्डर से बैरंग वापस लौटा दिया गया। उधर, दुल्हन पक्ष के लोग बेसब्री से बारात का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, बारात जैसे ही यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंची तो पुलिस ने उन्हें रोककर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। जिसमें दूल्हा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने बारात को लौटा दिया।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार हुए तो बना ली अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, 8 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की बारात गुरुवार को उत्तराखंड के खटीमा के लिए रवाना हुई थी। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बारात में करीब 40 लोग ही शामिल थे। बारात जैसे ही हल्दीघेरा पर पहुंची तो उत्तराखंड की स्वास्थ विभाग की टीम वहां बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर रही थी। पहले तो बारातियों ने बिना जांच के ही उत्तराखंड जाने की जद्दोजहद की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो बारात में शामिल सभी लोगों ने कोरोना अपनी जांच कराई। इसके बाद जब दूल्हे की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट देखकर बारात में शामिल सभी लोगों में हड़कंप मच गया। क्योंकि दूल्हा जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद दूल्हे समेत पूरी बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस बात की जानकारी जब वधू पक्ष के लोगों को हुई तो वधू-पक्ष के लोग भी बॉर्डर पर पहुंच गए। लेकिन, पुलिस ने कोरोना संक्रमित दूल्हे के साथ बारात को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के हिसाब से जब कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे कम से कम 14 दिन के लिए होम कोरंटाइन रहना पड़ता है। ऐसे में अब जब दूल्हा कोरोना संक्रमण से ठीक होगा तो ही उसका निकाह हो पाएगा।https://gknewslive.com