लखनऊ। मेरठ जिले के गांव अतराड़ा निवासी नरेश त्यागी की वैज्ञानिक बेटी की अमेरिका में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजन अमेरिका जाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। मृतका स्वाती त्यागी के परिजन पासपोर्ट, प्रमाण पत्रों समेत सभी जरूरी कागजात लिये अनुमति की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अमेरिकी मंत्रालय की ओर से कोरोना को देखते हुए वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके चलते वैज्ञानिक बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। उसका शव कैलिफोर्निया के शवग्रह में रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्वाती त्यागी वैज्ञानिक पति के साथ अमेरिका में रहकर नौकरी कर रही थी।

नरेश त्यागी परिवार सहित गाजियाबाद में रहते हैं। जहां वे रियल स्टेट बिल्डर का काम करते हैं। नरेश त्यागी की 34 वर्षीय बेटी स्वाति त्यागी की शादी पटना निवासी असीम राय से हुई थी। स्वाति और असीम राय दोनों अमेरिका के एक संस्थान में वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम सड़क हादसे में स्वाति की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे की खबर जब परिजनों के पास पहुंची तो कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, बरेली में FIR दर्ज

जर्मनी में पीएचडी करने के बाद बनी थी वैज्ञानिक
मृतका वैज्ञानिक के परिजनों ने बताया कि स्वाति शुरू से मेधावी छात्रा रही है। स्वाति ने शुरुआती पढ़ाई अलवर राजस्थान से की, इसके बाद 12वीं की पढ़ाई गाजियाबाद में की थी। स्वाति ने जेएनयू एमएससी पूरी की। इसके बाद जर्मनी की एक संस्था ने पीएचडी के लिए भारत से एकमात्र स्वाती का चयन किया था। पीएचडी कंप्लीट करने के बाद स्वाती त्यागी जर्मनी में वैज्ञानिक बनीं थी। जिसके बाद स्वाती का जर्मनी से अमेरिका में वैज्ञानिक के रूप में चयन हो गया था। डॉ स्वाति 2015 से पति असीम राय के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी कर रही थी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *