लखनऊ। 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण घोटाले की बात करने वाले अभ्यर्थियों ने सीएम आवास पहुंच कर प्रदर्शन किया। इसी बीच पुलिस ने लाठी फटकारते हुए अभ्यर्थियों को तितर-बितर किया। जिसे लेकर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पिछड़ा और दलित वर्ग के संविधान में दिए गए आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से आते हैं, लेकिन जब उनके समाज के लोग उनसे बात करने जाते हैं तो बात करने के बजाए उपमुख्यमंत्री उन्हें पिटवाते हैं। लाठी चार्ज कराते हैं और लहूलुहान करते हैं। कांग्रेस पार्टी इनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी और इन्हें न्याय दिलाएगी।

यह भी पढ़ें: मानसून से पहले सड़कों की नहीं हुई मरम्मत, चोट खाने को मजबूर राहगीर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि “यूपी में बेरोजगारों के साथ यह सरकार धोखा कर रही है। जब-जब नौजवान सड़कों पर रोजगार की बात करता हैं सरकार लाठी-डंडों से पीटती है, लहूलुहान करती है, उन पर मुकदमें लादती है। ओबीसी और दलित वर्ग को यह सरकार संविधान के तहत दिए गए आरक्षण का भी लाभ नहीं दे रही है।” इशारों-इशारों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने को पिछड़ों के नेता कहते हैं, लेकिन शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी जब उनसे बात करने गए तो उपमुख्यमंत्री ने बात करने के बजाय उन्हें लहूलुहान करा दिया। उनका सिर फोड़ दिया गया। लाठीचार्ज में अभ्यर्थी राहुल मौर्य का सिर फूट गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नही दिया. कांग्रेस पिछड़ा और दलित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए उनकी लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी. उनके लिए संघर्ष करेगी।”http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *