लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण व क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक 20 जुलाई को होगी। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिया है। सिंह ने कहा है शपथ ग्रहण के लिए 20 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे व अपराहन 2 बजे का समय तय किया गया है। जिलाधिकारी अपने जिले के विकास खंडों में सुविधानुसार दो पालियों में शपथ का कार्यक्रम तय कर शपथ ग्रहण की कार्यवाही कराएंगे।
यह भी पढ़ें: मंडी परिषद का चेयरमैन बनाने के नाम पर रिटायर्ड DSP से 20 लाख की ठगी, 7 पर FIR&
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में समय-समय पर जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। प्रमुखों को शपथ दिलाने की कार्यवाही परगनाधिकारी या जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए नियुक्त अधिकारी द्वारा की जाएगी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमुख या उनकी अनुपस्थिति में खंड विकास अधिकारी शपथ दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि पंचायती राज विभाग ने 21 जुलाई को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। पर, 21 को बकरीद के मद्देनजर शपथ की तिथि 20 जुलाई तय की गई।http://GKNEWSLIVE.COM