लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाशें सड़कों पर बिखर गईं. इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है. बताया जा रहा है कि बस हरियाणा के पलवल से बिहार जा रही थी. बस में मजदूर सवार थे, जो बिहार लौट रहे थे.
बाराबंकी जिले में ट्रक व बस में टक्कर होने से 18 मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल होने की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार मृतकों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की फ्री व्यवस्था करे। अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए, बीएसपी की माँग।
— Mayawati (@Mayawati) July 28, 2021
बीएसपी सुप्रमी मायावती ने लिखा कि ”बाराबंकी जिले में ट्रक व बस में टक्कर होने से 18 मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल होने की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. सरकार मृतकों को उनके घर भेजने की तथा पीड़ितों के उचित इलाज की फ्री व्यवस्था करे. अनुग्रह राशि भी तत्काल दी जाए, बीएसपी की मांग.”