लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी स्लीपर कोच बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई। 23 से ज्यादा घायल हैं। 10 की हालत नाजुक है, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी।
जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 28, 2021
यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2021
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी ये बस हरियाणा से बिहार जा रही थी। बस में किसी तरह की खराबी आने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी और उसी दौरान ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस दौरान बस यात्रियों से पूरी भरी हुई थी। बस में ज्यादातर मजदूर सवार थे जो वापस अपने घर बिहार जा रहे थे। ये हादसा रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में कल्याणी नदी हाईवे पर हुआ है।