लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सख्त योगी सरकार होने के बावजूद आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन लूट, अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं। ऐसी ही घटना पर लगाम लगाने के लिए रायबरेली पुलिस ने रात्रि गश्त का अभियान चलाया। अभियान में पुलिस को एक शतिर बदमाश पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। मुठभेड़ में बदमाश के दो साथी भागने में कामयाब हो गये। भागे बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
बता दें कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में बीते दिनों जिले में बढ़ते हुए अपराध ने रायबरेली पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए। जिसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर अपनी सक्रियता बढ़ाई है। पुलिस के आलाधिकारीयो ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए रोजाना शाम को चेकिंग अभियान तेज किये। जिसके परिणामस्वरूप बीती देर रात जिले भर की पुलिस गाडियों की चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी अभियान में भदोखर पुलिस ने बाइक सवारों को चेक कर रही थी तभी उसने संदिग्ध बाइक सवारों को रोका। लेकिन बाइक सवार मौके से भाग निकले, जिसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की काम्बिंग शुरू की गई और डलमऊ कोतवाली इलाके में पुलिस उनको घेरने में कामयाब हो गयी।