बछरावां: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस के उपलक्ष में किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया। ब्लाक मुख्यालय में कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को योजनाओं के बावत जानकारियां देने के साथ पशुपालन व फसल सहित बीज के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलित कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आरबी सिंह ने किया क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कृषि निवेश मेले में पहुंचकर कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: सुजीत पांडे हत्याकांड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव

जिसकी जानकारी करने के साथ ही उसका लाभ उठाकर अच्छी खेती करके मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी इसी प्रकार कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अजय सिंह ने फसलों से होने वाले फायदे व उन पर लगने वाले कीटों की बावत जानकारी देते हुए फसलों को कीटों से बचाने के गुर बताये करता अधिकारी डॉक्टर पीके शर्मा ने वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन की जानकारी दी। बीज भंडार प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बीज एवं बीज अनुदान के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजा राम त्यागी,मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, भाजपा नेता दिनेश सिंह, मयंक रंजन द्विवेदी, अवध राम, प्रदीप नारायण, हरेंद्र शुक्ला, अखिलेश कुमार, अनंत कुमार सिंह, विशाल मिश्रा, सत्रोहन लाल रामविलास चौधरी सहित किसान मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *