लखनऊ। दिल्‍ली के कैंट इलाके के ओल्‍ड नांगल श्‍मशान घाट में 9 साल की नाबालिग बच्‍ची से रेप और हत्‍या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के विरोध में स्‍थानीय लोग श्‍मशान घाट के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस बीच राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता भी गए। राहुल गांधी ने मृतक पीड़िता के माता-पिता से अपनी गाड़ी में बैठकर बात की। जिसके बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही ट्वीट कर लिखा कि माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं। उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है। और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।

चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए लिखा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। दिल्‍ली पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, इस मामले में पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: बारिश का कहर: मकान ढहने से एक परिवार के 7 लोगों की मौत

साथ ही कांग्रेस ने बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश की राजधानी में ‘जंगलराज’ है। प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह अपनी जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।

बीते रविवार की पूरी घटना
बीते रविवार को 9 साल की बच्ची शाम 5.30 बजे पुराने नांगल श्मशान घाट पर पानी भरने गई थी। जब वो वापस नहीं लौटी तो उसकी मां ने तलाशा, इस बीच परिवार को पता चला कि बच्ची श्मशान घाट के अंदर मृत पड़ी है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *