लखनऊ। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा तो जेल में हैं ही वहीं उनके सहयोगियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। अश्लील फिल्म मामले में गहना वशिष्ठ लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। आए दिन कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों पुलिस ने दो पीड़िताओं के बयान जारी किए थे जिन्होंने गहना और रोवा खान पर उन्हें धमकी देकर जबरदस्ती अश्लील वीडियो शूट करवाने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं पीड़िता ने इतना तक कहा था कि पोर्न फिल्में शूट करने से मना करने पर कई लोगों ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी भी दी। इस सब के बीच गहना ने विक्टिम कार्ड खेला है और एक नया खुसाला कर दिया है।

गहना ने एक बयान जारी किया है और कहा, ‘मुंबई पुलिस ने मुझे ही निशाने पर लिया है जबकि पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा, जोया राठौर, टीना नंदी समेत कई अन्य लोग जिन्होंने 100 से ज्यादा सॉफ्ट पोर्न फिल्में बनाईं, उन्हें कुछ नहीं कहा गया। मुझे नहीं समझ आया कि ऐसा क्यों हुआ।’

गहना वशिष्ठ ने आगे कहा, ‘जिन लोगों ने इस धंधे से पिछले 18 से 20 महीनों में खूब पैसे कमाए जो कि मेरी कमाई से भी लगभग 30 गुना ज्यादा थे, उन्हें कुछ नहीं कहा गया लेकिन मुझे लगातार घसीटा जा रहा है। कानून एक समान होना चाहिए। मुंबई पुलिस मुझे ही क्यों टार्गेट बना रही है जबकि कई लोगों ने मुझसे ज्यादा काम किया और पैसे कमाए।’

यह भी पढ़ें: UP TGT 2021: टीजीटी परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का STF ने किया भंडाफोड़, 7 अरेस्‍ट

गहना ने इतना तक कह दिया कि ये सभी पोर्न स्टार्स निर्माता के रूप में भी काम करते हैं और इनके पार्टनर या ब्वॉयफ्रेंड प्रोडक्शन का काम संभालते थे। गहना वशिष्ठ ने आगे कहा, ‘कुछ मॉडल्स या पोर्न स्टार्स ने पिछले एक साल में लगभग 40 से 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाए और वे निश्चित रूप से पीड़ित नहीं हैं और अभी भी वो हर हफ्ते दो तीन फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। बस वो लोग मुंबई से दूसरी जगहों पर स्थानांतरित हो गए हैं।’

गहना ने आगे कहा, ‘उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? मेरे जैसे निर्माताओं को बाहर क्यों किया जा रहा है? निर्माताओं से ज्यादा कमाने वाली मॉडल्स/पोर्न स्टार्स के साथ यह पक्षपात क्यों?

बता दें, पोर्न वीडियो शूट मामले में गहना वशिष्ठ को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसके 5 महीने बाद 19 जून को गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद उन्हें भायखला जेल से बेल पर रिहा किया गया। फरवरी में क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की हिरासत में मौजूद गहना वशिष्ठ और उनके रैकेट को मड आइलैंड में स्थित एक बंगले से रेड पड़ने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *