लखनऊ। यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। ताजा मामला कन्नौज जिले का है। राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी से पुलिस एक अज्ञात बुजुर्ग के शव को जमीन पर घसीटते हुए ले गई। मौत के बाद भी बुजुर्ग को पुलिसकर्मी एक स्ट्रेचर नहीं दिला सके। वहीं बुजुर्ग के शव को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: विकासखंड परिसर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण

दरअसल, एक 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग को जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां 15 अगस्त को बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया था। 16 अगस्त को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाते समय पुलिसकर्मियों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। शव को स्ट्रेचर से ले जाने की बजाए पुलिसकर्मी मोर्चरी से बैग में रखकर जमीन पर घसीटते हुए लेकर गए। शव को घसीटते समय पुलिसकर्मियों का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो में बैग को खींचते हुए पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। शव नहीं दिखाई दे रहा है। मामले की जांच की जा रही है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *