लखनऊ। यूपी के उन्नाव जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस को ऑपरेशन प्रहार में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गौ-तस्करों को पकड़ लिया। जिसके चलते गौ-तस्करों भाग निकलने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस व गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 गौ-तस्कर भी जख्मी हो गए। जबकि 2 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को हिरासत में ले लिया है। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब गिरफ्तार हुए गौ तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा फैसला, अगस्त की इस तारीख से कक्षा 1 से 8वीं तक के खुलेंगे स्कूल
दरअसल, मामला अजगैन थाना क्षेत्र के दरिया बाग का है। जहाँ मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन गौ तस्कर उन्नाव के रहने वाले सलमान, लखनऊ के रहने वाले लकी और मंगल कश्यप घायल हुए हैं। पुलिस ने 2 गौ तस्कर कल्लू और मोनू राजपूत को हिरासत में लिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि 6 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस के मुताबिक, इन अपराधियों ने जो भी संपत्ति अर्जित की है, उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।https://gknewslive.com