लखनऊ। अलीगढ़ जिले में एक दलित युवती के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पाव फूल गए। दरअसल, गुरुवार को अकराबाद थाना क्षेत्र में एक दलित युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बाजरे के खेत में मिला था। शव मिलने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी। युवती का शव गुरुवार की देर रात को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव पहुंचाया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
यहाँ भी पढ़ें: मां ने कर्ज के 10 हजार नहीं किए वापस, कलयुगी बेटे ने गला घोट कर कर दी हत्या
पुलिस और स्थानीय लोगों ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम रहीं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष अपनी जिद पर अड़ा रहा। जिसके बाद एसडीएम कोल, कुलदेव सिंह व सीओ सुमन कनौजिया ने पीड़तों को समझाया। स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व जिला प्रशासन द्वारा काफी समझाने और कार्रवाई करने का अश्वाशन देने पर पीड़ित पक्ष ने शव का अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। पुलिस एवं जिला प्रशासन की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।https://gknewslive.com