लखनऊ। सोशल मीडिया पर दिल्ली एम्स का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जोकि ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy था। जिसमें रामलीला को अश्लील और फूहड़ संवाद के साथ कॉमेडी नाटक के रूप में पेश किया गया था। ये वायरल वीडियो दिल्ली के AIIMS के कैंपस का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ युवक और युवतियां मसखरे अंदाज में रामायण के पात्रों का किरदार निभाते नजर आए। साथ ही फूहड़ और अश्लील संवादों का इस्तेमाल करते दिखे। इस पूरे मामले पर मीडिया के कैमरे तले आए उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उस वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति व हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन हिंदू सत्य सनातन वैदिक धर्म है। इसमें सृष्टि के आश्रय हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर का निधन,CM योगी ने जताया शोक

भाजपा सांसद ने कहा जिस रावण का दहन किया जाता है, वो भी साधु महात्मा के कपड़े पहनकर सीता का हरण किया था। उन्होंने सती शिरोमणि अनुसूया का जिक्र करते हुए कहा कि अब तो लोग धार्मिकता को मजाक बना अश्लीलता परोस रहे हैं। ऐसे में सती शिरोमणि अनुसूया को ये लोग क्या समझेंगे। उन्हें तो हर चीज में अश्लीलता चाहिए, ताकि हिन्दू धर्म को किसी तरह से बदनाम किया जा सके। भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ इसकी निंदा होनी चाहिए। आखिर में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को संज्ञान में लेकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर पहले वामपंथी आपत्तिजनक बयान तो देते थे, लेकिन अब एक ऐसी अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जो सीधे तौर पर हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। कुछ लोग रामायण के पात्र यानी हिन्दू देवी-देवाओं का चोला धारण कर अश्लील जुबानी करते नजर आए।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *