लखनऊ: दो दिन की राहत के बाद बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है.वहीं विपक्षी दलों ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को मुद्दा बना रखा है. कल राहुल गांधी और प्रियंका दोनों इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. दिल्ली में जहां 0.35 पैसे प्रति की लीटर बढ़ा वहीं मुंबई में यह 0.34 और 0.37 रुपये बढ़ा. इसके साथ ही ईंधन के दाम कई राज्यों में 100 के पार पहुंच चुके हैं. इस वजह से इसका खाने-पीने की चीजों पर भी असर हो रहा है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 0.35 रुपए (106.19 रुपए प्रति लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.35 रुपए (94.92 रुपए प्रति लीटर) की वृद्धि हुई. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमतों में 0.34 रुपए (112.11 रुपए/लीटर) और डीजल की कीमतों में 0.37 रुपए (102.89 रुपए/लीटर) की वृद्धि हुई.
शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा
भारतीय तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोल और डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. सिर्फ अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल 3.85 रुपये महंगा हो गया है. वही डीजल की कीमतों में 4 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है.