लखनऊ: राजधानी के अवधशिल्पग्राम के प्रांगण में बाबा जयगुरूदेव जी महाराज के अध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज ने शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में आयोजित अपने दो दिवसीय सत्संग समारोह के प्रथम दिन 19 अक्टूबर को सत्संग सुनाते हुए बताया कि पहले के समय मे बराबर सत्संग होता रहता था. जब सतसंग मिलता था लोगों में तब जानकारी रहती थी किस तरह से खाया जाए, किस तरह से भाई भाई के साथ कैसा व्यवहार करें, पिता पुत्र के साथ कैसा बर्ताव करे,पति पत्नी का क्या फर्ज है इसकी जानकारी लोगो मे रहती थी। पर अब ऐसा बिलकुल नहीं है.
आपको बता दें संत उमाकांत जी महाराज के दर्शन करने लखनऊ पहुंची उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री मंत्री स्वाति सिंह। उन्होंने वहा पहुच कर बाबा जी से आशीर्वाद लिया और बाबा जी के सत्संग को सुना।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नागेश्वर दुवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश ही नही देश के विभिन्न प्रान्तों के अनुयायी उपस्थित हुए है इस कार्यक्रम में कन्हैया लाल गुप्ता, मंगूलाल, लछिमन सिंह,आनन्द प्रकाश अवस्थी ,संतोष सिंह, नागेश्वर दुवेदी, शशिकांत सिंह, आलोक माथुर, आर पी त्रिपाठी,सत्य प्रकाश शुक्ला, सुभाष गुप्ता, वरुणेंद्र प्रताप सिंह ,राजेश मौर्या, संतोष राय, ललित शुक्ला ,कमलेश तिवारी ,कृष्णानंद दुवेदी, नितिन सोनकर ,दीपक श्रीवास्तव सहित लाखो लोग सामिल हुए ।