लखनऊ। कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद ससुराल वालो के बीच उथल-पुथल मच गई। विवाहिता की मौत के बाद उसे ससुराल वाले अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी मृतक की मां ने वहां पहुंचकर शव को जलाने से मना कर दिया। मृतक की मां ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ममेल की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: दिलचस्प: ताजनगरी आगरा में बिक रही है 30 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई, जानिए इस मिठाई ऐसा क्या है ख़ास

दरअसल, घटना पडरौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलेलहां गांव की है। जहां 26 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक मूल रूप से हाटा कोतवाली के अंतर्गत लालापट्टी अतरौलिया गांव की रहने वाली थी। अतरौलिया के रामप्रकाश पटेल की बेटी चांदनी की शादी कोतवाली पडरौना के गुलेलहां गांव में राज उर्फ जेम्स मिश्रा से हुई थी। दोनों की शादी के पांच वर्ष बीत चुके थे। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। जिसके चलते शनिवार की सुबह चांदनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वाले अंतिम संस्कार के लिए मृतक को श्मशान घाट ले जा रहे थे। इस दौरान मृतक चांदनी की मां भगवंती देवी आ पहुंची। सिधुआ बाजार के पास उन्होंने शव को जलाने से रोक दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ममेल की जांच कर रही है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *