लखनऊ। कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में काम करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान खेत पर सरसों की बुआई करने गया था। ट्रैक्टर लेकर खेत पर पहुंचे ड्राइवर ने किसान को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। तो जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन बेहोशी की हालत में किसान को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गहिरा गांव का है। जहां विनोद कुमार (45) पुत्र कनौजी लाल सिलाई और खेतीबाड़ी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बुधवार को वह खेत में सरसों की फसल की बुआई करने गए थे। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। कुछ समय बाद जब ड्राइवर खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचा तो उसने विनोद को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। ड्राइवर ने आनन फानन में परिजनों को मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन खेत पर पहुंच गए। जिसके बाद परिजन किसान को मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *