लखनऊ। सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में एक महीने पहले लापता महिला का कंकाल बरामद हुआ। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें पिछले एक माह से महिला लापता हुई थी जिसके बाद महिला के मायके वालो ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस और परिजन लगातार उसकी खोजबीन लगे हुए थे। लेकिन अचानक लापता महिला का कंकाल मिलने की खबर सामने आई। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मृतका का शव भी उनके मायके वालों ने ही खोज निकाला। इसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम लगाकर जमकर बवाल काटा। वहीं, पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल, घटना जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी की है। जहां से दुर्गंध आने के बाद जब स्थानीय लोगों ने वहां जमीन खोदना शुरू किया। तो नर कंकाल देख कर सभी सन्न रह गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मृतका की पहचान सोगिया पत्नी बबलू के रूप में हुई है। बता दें कि लगभग एक माह पहले सोगिया (27) पति बबलू दोनों पति-पत्नी का आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और तभी से महिला अचानक गायब हो गई थी। महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की, पर उसका कोई पता नहीं चल सका। ऐसे में मृतका के मायके वालों ने उसके बच्चों के बताए गए स्थान पर पहुंचकर जब उसकी खोजबीन शुरू की तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पहाड़ी पर एक स्थान पर खुदाई शुरू की, जहां से महिला का नर कंकाल बरामद हुआ। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिए। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, तहरीर के आधार पर पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *