लखनऊ। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज नगर में चोरों ने नाइट कर्फ्यू के दौरान ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। बीती देर रात जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज में चोरों ने ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों पर अपना हाथ साफ़ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें 10 से 12 की संख्या में चोर ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
राबर्ट्सगंज नगर के वार्ड नंबर 5 में स्थित ओम ज्वेलरी भंडार शॉप के मालिक पवन कुमार ने बताया कि घटना बीती रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच की है।जहां लगभग 10 से 12 की संख्या में पहुंचे और चोरों ने उनकी ओम ज्वेलरी भंडार शॉप का शटर तोड़कर लगभग 5 से 7 लाख की नगदी और जेवरात चुरा लिए। घटना के बाद चोर बड़े आराम से दुकान का शटर खुला छोड़कर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। https://gknewslive.com