लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। घटना बिजनौर थाना क्षेत्र के स्कूटर इंडिया के पास लखनऊ-कानपुर हाइवे की है। यहां एक अनियंत्रित मिक्सर गाड़ी ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गयी। वहीं, टक्कर मारकर भाग रहे मिक्सर गाड़ी को राहगीरों ने पीछा कर पकड़ लिया। साथ ही हादसे से नाराज लोगों ने कानपुर-लखनऊ हाइवे को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक ई-रिक्शा चालक का नाम पवन था। वह सरोजनी नगर के नतकुर गांव का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मृतक पवन का शव हाइवे पर रख पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मिक्सर गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है। हादसे के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर रोजाना हादसे होते हैं। इसकी मुख्य वजह कानपुर-लखनऊ हाइवे में गड्ढे का होना है। कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़कों को ठीक नहीं करवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *