लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राजधानी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं दूर तक देखता हूं कि उत्तर प्रदेश की आज अर्थव्यवस्था मजबूत आधार के रुप में खड़ा हो रहा है। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों को आभार जताया। सिंह ने कहा हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा हम प्रोजेक्ट लगाना चाहते है। परंतु उसके लिए 8 से 10 महीने में जमीन का चयन दी जाए। सीएम ने इस कार्य के लिए मात्र एक से डेढ़ महीने में जमीन का अधिग्रहण करके सौंप दी।
Speaking at the foundation stone laying ceremony of Defence Technologies & Test Centre and BrahMos Manufacturing Centre in Lucknow https://t.co/oZjORv5krF
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) December 26, 2021
हम पर आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम जवाब देने में होंगे सक्षम
उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है। हम ब्रह्मोस आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे। हमारा उद्देश्य है कि दुनिया का कोई देश अगर हमपर आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम जवाब देने में सक्षम होंगे। रक्षामंत्री ने पड़ोसी देश का बिना नाम लिए हुए तंज कसते हुए कहा कि हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नही दो बार स्ट्राइक करके ये संदेश दे दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पार ही नही उस पार भी जाकर मार कर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्मत्री योगी आदित्यनाथ जी पीएम मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 4 एक्सप्रेस वे बन रहे हैं।