उत्तरप्रदेश;- प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच जहां सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के सपने बुनते नजर आ रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी अनेक छोटे दलों के साथ गठबंधन कर उन्हें अपने खेमे में करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

वहीं अब इस बीच आजाद समाज पार्टी प्रमुख चन्द्रशेखर ने यह घोषणा की है की वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। क्योंकि सपा गठबंधन की नीति से प्रदेश की जनता के बीच अपनी धमक बनाना चाहती है।

चंदशेखर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, इन्होंने बहुजन समाज का अपमान किया है। अखिलेश सामाजिक न्याय की भावना को नहीं समझते। यह दलितों का भला नहीं करना चाहते हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक अखिलेश आजाद पार्टी को महज 3 टिकट दे रहे थे और चंद्रशेखर अपनी पार्टी के लिए 10 सींटें मांग रहे थे। जिसके चलते इनके बीच का गठबंधन टूट गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *