UPelection| लखनऊ की सभी विधानसभा की सीट लगभग हर पार्टियों की फाइनल है सरोजिनी नगर ऑफ कैंट विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी और भाजपा की सीट फंसती नजर आ रही है. सरोजिनी नगर पर पति पत्नी दयाशंकर सिंह बनाम स्वाति सिंह शिप सीट पर विवाद हो रहा है जबकि कैंट विधानसभा सीट को लेकर अखिलेश यादव का कुनबा अपनी प्रतिष्ठा को कायम रखना चाहता है उसने अभी तक इस सीट के पत्ते नहीं खोले वह भाजपा की सीट आने पर अपना पत्ता खोलना चाहती है .

इस सीट पर भाजपा अपर्णा यादव का दांव खेल सकती है अगर ऐसा रहा तो इस सीट पर सपा के लिए सौम्या भट्ट जो डिंपल यादव जी की परिवारिक मित्र हैं चुनाव लड़ सकती साथ ही इस सीट पर सपा के उम्मीदवारों में सांसद रीता बहुगुणा का बेटा चुनाव लड़ सकता है यहां तक की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी मित्र मेजर आशीष चतुर्वेदी भी मैदान में तैयार है पर देखना आया है इस रणभूमि में होता क्या है क्योंकि सांसद रीता बहुगुणा के बेटे भी चुनाव मैदान में आना चाहते हैं सपा का अगली बाजी अब देखना होगा जबकि भाजपा की लिस्ट में राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह मंत्री महेंद्र सिंह खुद अपर्णा यादव सहित तमाम दिक्कत लगे हुए पर सूत्र बताते हैं.

अखिलेश यादव हो सकता यह सीट अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल को दे दे जहां पर राजद की महिला नेत्री ममता मेहरोत्रा खुद है जिन्होंने काफी समय से उस क्षेत्र में काम भी किया है और इस समय मीडिया व जनता के बीच में काफी लोकप्रिय रही हैं उन पर दांव खेल सकते हैं यह सीट देने के बाद सपा प्रमुख अपनी हार और जीत अपने सहयोगी दल पर लगा सकते हैं साथ ही भाजपा को यह कहकर झटका दे सकते हैं जिसके कंधे पर अपर्णा यादव की बंदूक रखकर चाल चल रही है उसका जवाब भी दे सकते हैं कि यह सीट हमारे सहयोगी दल को देना था और दे दिया बाकी आगे क्या होता है या भविष्य के गर्त में छिपा है अब देखना है यूपी की सबसे हॉट सीट लखनऊ कैंट पर रिजल्ट क्या आता है

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *