दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद कई पाबंदियां हटा दी गई है। डीडीएमए की शुक्रवार को हुई बैठक में राजधानी में स्कूल खोलने के निर्णय लिया गया है। साथ ही जिम खोलने को लेकर सहमति भी बन गई है। इसके अलावा ऑफिसेज में भी 100% क्षमता के साथ काम करने की इजाजत दी गई है। वहीँ नाइट कर्फ्यू का समय भी अब एक घंटे कम कर दिया गया है। इसके अलावा अब कार में अकेले बैठे व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें दिल्ली में 7 फरवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे। सबसे पहले 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का स्कूल खोला जाएगा। कॉलेज सिर्फ ऑफलाइन ही चलेंगे जबकि स्कूल हाइब्रिड मोड में चलते रहेंगे। पिछले गुरूवार को डीडीएमए की बैठक हुई जिसमे वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाजारों से ऑड- ईवन का नियम खत्म करने, रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने, शादी समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने जैसे फैसले लिए गए थे।
वहीँ व्यापारिक संगठन मांग कर रहे हैं कि नाइट कर्फ्यू के कारण कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही मेट्रो- बसों में भी सवारियों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है।