लखनऊ। राजस्थान के जयपुर में पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर एक अनोखा मामला उजागर हुआ है। जहां शादी के 21 साल बाद पति अपना जेंडर चेंज करवा कर महिला बन गया। इस बात से हैरान पत्नी ने भी अपने पति से अलग होने का फैसला ले लिया और पति द्वारा जेंडर चेंज करवाने को लेकर कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। कोर्ट ने भी इसे आधार मानते हुए पत्नी की तलाक की अर्जी मंजूर कर लिया है।
दरअसल, साल 2017 से दोनों पति पत्नी अलग रह रहे हैं। जिसके चलते 45 वर्षीय पति जेंडर सर्जरी करवा कर महिला बन गया। जिसके बाद पत्नी ने कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। फैमिली कोर्ट ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए तलाक की डिक्री का आदेश जारी किया है। सूत्रों का कहना है कि तलाक आपसी सहमति के आधार पर हुआ है। https://gknewslive.com