लखनऊ। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी सांसद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराब की बोतले लेकर बैठ गए। ये सुनने में बड़ा ही अटपटा लग रहा है, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है, दरअसल, दिल्ली सरकार की ‘विनाशकारी शराब नीति’ पर जनमत प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसके लिए भाजपा ने अनोखा तरीका निकाला है। जिसमें दिल्ली बीजेपी के दो सांसदों हंसराज हंस, प्रवेश वर्मा और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष ने हिस्सा लिया। पूरे बीजेपी मुख्यालय में जगह-जगह शराब की बोतलें के आकार की जनमत पेटी रखी गईं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पेटियों को लेकर सांसद बैठे नजर आए।
बता दें कि पिछले महीने भाजपा ने केजरीवाल सरकार को धमकी दी थी कि राजधानी में घरों, स्कूलों और धार्मिक स्थलों से शराब की दुकानें बंद कर दी जाएं, इसके लिए दो दिन का टाइम दिया गया था, दो दिन बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानों पर दुकानें बंद कराने के बाद ताला डाल दिया था। केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर भाजपा सरकार लगातार विरोध प्रदर्शन रही है। अब इस बार अलग तरीक से विरोध किया जा रहा है। https://gknewslive.com