लखनऊ। नई दिल्ली के उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने साढ़े 3 साल पहले चोरी हुई एक कार का पता लगाते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिनेश के रूप में हुई है। ये हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. इसके कब्जे से उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी गई शेवर्ले बीट कार बरामद की गई है।
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि सितंबर 2018 में उत्तम नगर थाने में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी और गाड़ी का पता लगाने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद इस मामले में संबंधित कोर्ट में अन्ट्रेसेबल की रिपोर्ट सबमिट की गई।
कुछ समय बाद पुलिस टीम को गाड़ी की चोरी के घटना के बाद इंश्यूरेंस के अपडेट किए जाने का पता चला। जिसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से डाटा जमा किया गया। इसके बाद लोकल इन्क्वॉयरी और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर एसएचओ रामकिशोर की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, एएसआई विनोद और हेड कॉन्स्टेबल शिवानंद की टीम ने छापेमारी कर रोहतक के माहम थाना क्षेत्र के अजायब गांव से आरोपी दिनेश को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कार बरामद कर लिया।. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है। https://gknewslive.com