Ukraine Russia War : रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को आज 26 दिन हो गए हैं। रूस और यूक्रेन में से कोई भी झुकने या हार मानने को तैयार नही है। यूक्रेन की ओर से साफ की ओर से साफ तौर पर ये कहा गया है की, वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगा । मारियूपोल में रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग चल रही है। यूक्रेन का दावा है कि, उसने जंग में एक अलगाववादी शीर्ष को मार गिराया है। साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ये भी कहा है कि, वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर इस वार्ता से कोई हल नहीं निकलता है तो तीसरा विश्व युद्ध होगा। वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ में अमेरिका की ओर से यूक्रेन में सैन्य तैनाती को लेकर संकेत दिए गए हैं। बता दें 25 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पोलैंड दौरे पर जा रहे जहां वे यूक्रेन में सैन्य तैनाती पर चर्चा कर सकते हैं ।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता