लखनऊ। रामपुर जिले के मित्रपुर अरेला इलाके से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है इस मामले के उजागर होने से ये साफ जाहिर होता है कि सूबे में बाबा के बुलडोजर का खौफ दिलो-दिमाग पर चढ़ कर बोल रहा है। बता दें एक मकान मालिक ने एसडीएम के यहां अर्जी देकर अपना ही मकान तोड़वाने की गुहार लगाई है। जिसके कारण अधिकारी भी चौंक उठे है। वहीं युवक की इस अर्जी ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है, उनका कहना है कि इसका माकन गिरेगा तो हम भी कार्यवाई के घेरे में आ सकते है।

यह भी पढ़ें: जनेश्वर मिश्र पार्क में टहलने वालों के लिए खुशखबरी, शाम 7 बजे के बाद मिलेगा निशुल्क प्रवेश

दरअसल, योगी सरकार की सख्त कार्यवाई के चलते सरकारी जमीनों को लगातार खाली करवाया जा रहा है और अरेला गांव के सभी लोग तालाब वाली जमीन मतलब सरकारी जमीन पर बसे गए है और इससे पहले सरकार कोई कार्यवाई करें उससे पहले एहसान नाम के युवक ने खुद का ही मकान तुड़वाने की अर्जी दे दी। इतना ही नहीं मकान मालिक ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को खत भी लिखा, जिसमें उसने कहा कि उसका मकान सरकारी जमीन पर बना है।ऐसे में वो चाहता है कि उसके अवैध मकान को गिरा दिया जाए। वहीं एहसान की इस अर्जी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसका विरोध शुरू कर दिया। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर एहसान का मकान टूटता है तो उनके घर भी कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे। सबसे मजेदार बात तो यह है कि प्रधान का भी घर तालाब के दायरे में आने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में एहसान को अब अपनी जान की फिक्र भी सताने लगी है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *