Murder in Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक छात्र की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना दिल दहला देने वाली है। छात्र 12 दिन से लापता था, और उसका शव गन्ने के खेत में बुरी हालत में मिला। बतादें, रामपुर जिले के मिलक कोतवाली इलाके के पीपलसाना गांव का निवासी राहुल कुमार, जो नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था, 27 दिसंबर से गायब था। 12 दिन बाद उसका कंकाल गन्ने के खेत में मिला। शरीर के कई अंग खेत में इधर-उधर बिखरे मिले, जबकि उसके सीने का हिस्सा गायब था।
घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। घटनास्थल पर शव के पास शेविंग ब्लेड, खून और अन्य सामान मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। राहुल की पहचान उसके कपड़ों, हाथ के कड़े, चप्पल और अन्य सामान से हुई। परिजनों ने शव को देखकर उसकी पुष्टि की। शव जिस हालत में मिला, उससे तंत्र-मंत्र की आशंका जताई जा रही है। शव का सिर मुंडा हुआ था और सीने का हिस्सा गायब था। घटनास्थल पर कलावा मिलने से यह संभावना और बढ़ गई है।
पुलिस की कार्रवाई:-
पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। एसपी विद्या सागर मिश्र ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। राहुल पढ़ाई में होनहार था और उसका सपना सरकारी नौकरी पाने का था। उसकी हत्या ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।