लखनऊ। सहारनपुर जिले के देवबंद में 4 दिन पहले मुकदमा दर्ज कर सीबीआई टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में बुधवार सुबह निलंबित डीएसपी राजीव ऋषि समेत 4 अधिकारियों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, सीबीआई की रेड डीएसपी राजीव ऋषि के पैतृक निवास स्थान  पंजाबी मोहल्ला समेत 14 जगहों पर एक साथ चल रही है। इनमें दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और कानपुर में आरोपियों के ठिकाने भी शामिल हैं।
बता दें भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने 4 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन अफसरों ने सीबीआई द्वारा दर्ज बैंक फ्रॉड केस के मामले में फंसी कंपनियों को संवेदनशील गोपनीय जानकारियां मोहैया कराईं थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 को किया गिरफ्तार, 2 कुंतल लहन बरामद

चार दिन पहले सीबीआई ने दर्ज किया है केस
सीबीआई ने इस संबंध में डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर, स्टेनो और प्राइवेट व्यक्तियों जिनमें वकील भी शामिल हैं। बैंक धोखाधड़ी की आरोपित कंपनियों के खिलाफ जांच प्रभावित करने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने पर सीबीआई ने अपने 4 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शामिल हैं। जिन कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनमें डीएसपी राजीव ऋषि, आरके सांगवान, इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ और स्टेनो समीर कुमार सिंह शामिल हैं। सीबीआइ अकादमी में तैनात राजीव ऋषि के परिसरों की तलाशी ली गई। अकादमी में विदेशी कैडटों को भी प्रशिक्षित किया जाता है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *